बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र 12वीं के ये नतीजे (आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स) जानना चाहते हैं उन्हें दो वेबसाइट्स पर जाना होगा। ये दोनों ही वेबसाइट्स बिहार राज्य सरकार और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की हैं। बता दें कि ये पहली बार होगा जब परीक्षा के 28 दिन बाद ही यह नतीजे घोषित किए गए हैं।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 79.76 फीसदी छात्रों के हाथ सफलता लगी है। साइंस स्ट्रीम में रोहिणी कुमार और पवन कुमार ने टॉप किया है दोनो ने 94.6% अंक प्राप्त किए हैं। वहीं आर्ट्स में रोहिणी रानी और मुकेश कुमार ने टॉप किया है दोनो ने 92.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 52.95 फीसदी छात्र ही पास हुए थे। इसमें आर्ट्स स्ट्रीम में 63.12 फीसदी, कॉमर्स में 91.32 फीसदी और साइंस में 44.71 फीसदी छात्र पास हुए थे। (Hindi news)
Bihar School Examination Board (BSEB) ने बारहवीं कक्षा की तीनो स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा कर दी है। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनो स्ट्रीम के परिणाम आप बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in या www. bsebinteredu.in या www.bsebbihar.com जाएं
-होम पेज पर दिए रहे ‘Bihar Board intermediate result 2019’ पर क्लिक करें
-इसके बाद एक लॉगिन पेज खुलेगा
-अब अपना रोल नंबर डालें और रोल कोड डालकर एंटर करें
-सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा
साइंस टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहिणी प्रकाश नालंदा और पवन कुमार (473)
दूसरे स्थान पर सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार (472)
तीसरे स्थान पर मो अहमद दुर्गा प्रसाद (471)
कॉमर्स टॉपर
पहले स्थान पर सत्यम कुमार (472)
दूसरे स्थान पर सोनू कुमार (470)
तीसरे स्थान पर श्रेया कुमारी (469)
आर्ट्स टॉपर्स-
पहले स्थान पर रोहीणी रानी और मनीष कुमार (463)
दूसरे स्थान पर विकास कुमार और महनूर जहां (460)
तीसरे स्थान पर हर्षिता कुमारी, निषिकांत झा (458)
No comments:
Post a Comment