न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और उनके प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में है, और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दरअसल अर्डर्न और गेफोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रेमी जोड़ा ईस्टर की छुट्टियों के दौरान शादी रचाने के लिए तैयार हो गया है । इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम नीव है ।
जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि, क्या प्रधानमंत्री की शादी की तारीख तय हो गई या किसने किसे शादी का प्रस्ताव दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता कि उन्होंने सगाई कर ली है और यह ईस्टर पर हुआ’’ । बताया जा रहा है कि, 38 वर्षीय जेसिंडा अर्डर्न और गेफोर्ड ने पिछले महीने ही सगाई कर ली है । हालाकि दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह जल्द ही शादी करने वाले हैं ।
बता दें कि, अपनी शादी से पहले ही अर्डर्न ने बच्चे को पिछले साल जून में जन्म दिया था । वहीं सभी देशों के मुताबिक वह विश्व की दूसरी महिला हैं जिन्होंने शादी से पहले बच्चे को जन्म दिया है । न्यूजीलैंड की पीएम ने जून 2018 में बच्चे को जन्म दिया था। बच्ची का नाम नीव ते अरोहा अर्डर्न गेफोर्ड है। अरोहा का मतलब ‘प्यार’ होता है । फिलहाल दोनों की शादी की तारीख अभी तक तय होने की कोई खबर सामने नहीं आई है ।
No comments:
Post a Comment