चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अब धीरे धीरे दुनियाभर मे पड़ने लगा है। भारत के कुछ राज्यों में भी इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं।
चीन के वुहान शहर में फैले कोरोना वायरस का असर अब धीरे धीरे दुनियाभर मे पड़ने लगा है। वहीं भारत के कुछ राज्यों में भी इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं। हाल ही में दिल्ली में भी इस वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं। तो वहीं इस वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग काफी ऐक्टिव हो गए हैं और इससे बचने की तमाम सलाह और उपाय बता रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संबंधित एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें इस वायरस से बचने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं। इस पोस्ट में बताया जा रहा है कि इस वायरस से बचने के लिए हमेशा अपने गले को तर रखें, मसालेदार व तला हुआ खाना आदि न खाए, क्योंकि ऐसा होने से यह वायरस 10 मिनट के अंदर ही आपको चपेट में ले सकता है। इस पोस्ट के जरिय ये दावा किया जा रहा है कि यह एडवाइजरी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई।
एक निजी टीवी चैनल ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल की। उसकी पड़ताल में पाया गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ सुझाव जरूर दिए गए हैं, लेकिन उसमें गला तर रखने और मसालेदार व तला खाना खाने जैसी संबंधित जानकारी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। मंत्रालय के मुताबिक, चीन आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment