बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शाजिद फारुख डार गिरफ्तार
Jammu-Kashmir Police (जम्मू-कश्मीर पुलिस) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने Lashkar-e-Taiba (लश्कर-ए-तैयबा) के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया है। बता दें, Baramulla (बारामूला) से 19 साल के Sajid Farooq Dar (शाजिद फारुख डार) को गिरफ्तार किया गया है।
ध्यान हो कि इससे पहले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू प्रमुख Kari Yasir (कारी यासिर) समेत तीन आतंकवादियों को ढेर किया था। ये भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी थी। ये मुठभेड़ Tral (त्राल) में हुई थी। पुलिस और सेना के अधिकारियों का कहना है कि सेना द्वारा ढेर किया गया यासिर पिछले साल Pulwama attack (पुलवामा हमला) पुलवामा हमले में शामिल था, जिसमें CRPF (सीआरपीएफ) के 40 जवान मारे गए थे। कारी यासिर पिछले साल फरवरी (आईईडी) विस्फोट और लेथपोरा (आईईडी) विस्फोट में भी शामिल था। वो एक आईईडी (IeD) विशेषज्ञ था और उग्रवादियों की भर्ती के साथ-साथ पाकिस्तान से उन्हें लाने और ले जाने में भी शामिल था। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment