अनुपम खेर नसीरुद्दीन को फ्रस्ट्रेटेड इंसान बताकर उनपर पलटवार कर रहे हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Naseeruddin Shah (नसीरुद्दीन शाह) और Anupam Kher (अनुपम खेर) के बीच CAA/NRC मामले में जुबानी जंग है की दिन-ब-दिन नया मोड़ ले रही है। कभी नसीरुद्दीन अनुपम और उनकी बातों को लेकर उन्हें जोकर कह रहे हैं, तो कभी अनुपम, नसीरुद्दीन को फ्रस्ट्रेटेड इंसान बताकर उनपर पलटवार कर रहे हैं। वहीं नसीरुद्दीन शाह से जारी जंग के बीच अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें, खेर ने अपने Twitter (ट्विटर) हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है। शेयर किए इस वीडियो में एक बच्चा school (स्कूल) में हो रही प्रार्थना के दौरान हाथ जोड़ कर खड़ा दिखाई दे रहा है और उसने हाथों से एक लॉलीपॉप पकड़ा हुआ है। बच्चा आंखें बंद किए हुए है और प्रार्थना दौरान बीच-बीच में लॉलीपॉप खाता जा रहा है। बता दें अनुपम खेर को ये वीडियो काफी पसंद आया है। Read More

No comments:
Post a Comment