कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शाहीन बाग के धरने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशान साध रही हैं।
दिल्ली के शाहीन बाग को लेकर सियासत जारी है। बीजेपी शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन पर विपक्ष को घेरने में लगी है तो वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शाहीन बाग के धरने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशान साध रही हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने भी शाहीन बाग पर चुप्पी तोड़ दी है।
केजरीवाल ने बीजेपी को ट्विटर के जरिए घेरने का काम किया। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बीजेपी नहीं चाहती कि शाहीन बाग का रास्ता खुले। जहां शाहीन बाग में रास्ता बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है वहीं बीजेपी इस पर गंदी राजनीति करने में लगी है। बीजेपी वाले शाहीन बाग का रास्ता खुलवाए, मेरी तरफ से हरी झंड़ी है।‘ Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment