साल 2020 में एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है जिसके लिए लोग अभी से बातें करना शुरू कर चुके हैं।
वर्तमान समय में भारतीय सिनेमा बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। Bollywood (बॉलीवुड) की कई सारी फिल्में आज के दौर में Hollywood (हॉलीवुड) की फिल्मों को टक्कर दे रही हैं। चाहे वह Baahubali (बाहुबली) हो PK (पीके) हो या Dangal (दंगल) जैसी फिल्में हो। इन सभी फिल्मों ने हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दी है। साल 2020 में एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है जिसके लिए लोग अभी से बातें करना शुरू कर चुके हैं। लोगों को उम्मीद है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी और बाहुबली जैसी फिल्म के सभी Record (रिकॉर्ड) तोड़ देगी।
जानकारी के लिए बता दें कि S. S. Rajamouli (एस० एस० राजमौली) की फिल्म बाहुबली और उसका दूसरा भाग Baahubali 2 (बाहुबली 2) ने Box Office (बॉक्स ऑफिस) पर लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बाहुबली फिल्म की वजह से India (भारत) को विदेशों तक प्रसिद्धि मिली थी। बाहुबली फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छा Business (बिजनेस) किया था।
बाहुबली को टक्कर देने के लिए तैयार हो रही यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि Aamir Khan (आमिर खान) की फिल्म Lal Singh Chaddha (लाल सिंह चड्ढा) है। यह तो हम सभी जानते हैं कि आमिर खान साल में एक ही फिल्म बनाते हैं और उसमें इतनी मेहनत करते हैं कि वह अलग ही नजर आती है। हाल ही में लाल सिंह चड्ढा का एक Poster Release (पोस्टर रिलीज) किया गया है जिसने अपने दर्शकों का दिल जीत लिया है। आमिर खान की यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन Advait Chandan (अद्वैत चन्दन) कर रहे हैं। लोग इस फिल्म को अभी से ही blockbuster (ब्लॉकबस्टर) मानकर चल रहे हैं। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment