Bigg Boss (बिग बॉस) के तरफ से घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया गया, जिसमें घरवाले एक-दूसरे की जूबान बनकर उनके आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट करते नजर आएंगे।
बिग बॉस 13 को रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। इसी बीच घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के चलते गेम को नया रूख मिल गया है। कई दिनों से चले आ रहे लड़ाई-झगड़ों के बाद घर का माहौल खुशनुमा हो गया है। बता दें कि अब बिग बॉस के तरफ से घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया गया, जिसमें घरवाले एक-दूसरे की जूबान बनकर उनके आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट करते नजर आएंगे।
बिग बॉस के दिए इस टास्क में दो लोगों की टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों में विकास-शहनाज, पारस-माहिरा, रश्मि-सिद्धार्थ, शहनाज-असीम-विशाल जोड़ी में टास्क कर रहे हैं। एक तरफ जहां पारस-माहिरा, शहनाज-सिद्धार्थ की चटपटी दोस्ती को दिखाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ विशाल-शहनाज, पारस और माहिरा के किसिंग-हग वाले सीन्स को रीक्रिएट करेंते नजर आएंगे। माहिरा पारस को ये सब करने से मना करती हैं। विशाल-शहनाज का ये एक्ट काफी मजेदार है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment