CAA (नागरिकता संशोधन कानून) और NRC (एनआरसी) को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर यूपी के लखनऊ तक महिलाओं ने CAA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
लखनऊ, यूपी : CAA (नागरिकता संशोधन कानून) और NRC (एनआरसी) को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग से लेकर यूपी के लखनऊ तक महिलाओं ने CAA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर के पास नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महिलाएं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं। अब प्रदर्शनकारी महिलाओं को समर्थन देने के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ज़फरयाब जिलानी भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।

हम महिलाओं का हौसला बढ़ाने आए हैं : ज़फरयाब जिलानी
लगातार 10 दिनों से किए जा रहे इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए All India Muslim Personal Law Board (मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) के सदस्य और वकील ज़फरयाब जिलानी सहित कई धर्मगुरु लखनऊ के घंटाघर पहुंचे और प्रदर्शनकारी महिलाओं को अपना समर्थन दिया। इस दौरान जफरयाब जिलानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम यहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं का हौसला बढ़ाने आए हैं। साथ ही उनको यह बताने आए हैं कि वह अपने आप को अकेला ना समझे उनके साथ समाज का हर तबका बीजेपी को छोड़कर वहां मौजूद है।
साथ ही उन्होंने प्रशासन द्वारा किए प्रदर्शनकारियों पर की जा रही कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिलाओं पर जो मुकदमे किए जा रहे हैं हमें उसकी कोई फिक्र नहीं है। हम पेशे से वकील हैं और हमारे पास सबसे ज्यादा वकीलों की टीम है और अगर ऊपर वाले ने चाहा सारी महिलाओं को बिना जेल जाए ही सब की जमानत कराई जाएगी। Read more
No comments:
Post a Comment