भारत ने अपना पहला T20 और दूसरा T20 बहुत अच्छे तरीके से जीत लिया है।
Indian Team (भारतीय टीम) New Zealand (न्यूजीलैंड) के खिलाफ अपनी T20 Series खेल रही है। यहां पर India (भारत) ने अपना पहला T20 और दूसरा T20 बहुत अच्छे तरीके से जीत लिया है। आज Indian Team (भारतीय टीम) अपना तीसरा T20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। वर्तमान समय में भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में भारतीय टीम West Indies (वेस्टइंडीज),Sri Lanka (श्रीलंका) और Australia (ऑस्ट्रेलिया) को हराकर न्यूजीलैंड पहुंची है। न्यूजीलैंड आने के बाद भी भारत के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं देखी गई और वह अग्रेसिव क्रिकेट खेल रही है।
मैच से पहले न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर Martin Guptill (मार्टिन गप्टिल) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मुझे Rohit Sharma (रोहित शर्मा) से नहीं बल्कि भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज Rishabh Pant (ऋषभ पंत) की बल्लेबाजी से डर लगता है। उन्होंने आगे ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि उनमें वाकई वह काबिलियत है जो अंतिम समय में मैच का पूरा परिणाम बदल सकती है। जहां तक मेरा मानना है कि ऋषभ पंत एक बेहतरीन T20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है। उन्होंने अपने बयान में यहां तक कह दिया कि Virat Kohli (विराट कोहली) को एक बार रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत को खिलाना चाहिए। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment