भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को हेमिल्टन टी20 फतह करने में अहम भूमिका निभाई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच हेमिल्टन में खेला गया। पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया। हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया तीसरा मैच बेहद ही रोमांचक रहा। इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिये निकला। भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को हेमिल्टन टी20 फतह करने में अहम भूमिका निभाई। जिसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया। अब टीम इंडिया की नजर 31 जनवरी को वेलिंग्टन में खेले जाने वाले सीरीज के चौथा मैच जीतने पर होगी। इस मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंग्टन में खेला जायेगा। विराट ब्रिगेड सीरीज जीत चुकी है ऐसे में अब कप्तान कोहली बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को सीरीज के बाकि बचे मैचों में मौका देना चाहेंगे। ऐसे में अगले मैच में कप्तान कोहली संजू सैमसन और ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में मौका मिल सकता है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment