इंडियन रेलवे की कैटरिंग और ई-टिकटिंग कंपनी IRCTC ने टिकट बुक कराने वाली फ्रॉड वेबसाइट को लेकर अलर्ट जारी किया है।
अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railway) से कहीं यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा हो सकता है कि IRCTC द्वारा बुक कराया गया ई-टिकट नकली हो। दरअसल, इंडियन रेलवे की कैटरिंग और ई-टिकटिंग कंपनी IRCTC ने टिकट बुक कराने वाली फ्रॉड वेबसाइट(Fraud Website) को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया है। आपको बता दें कि Corporation of IRCTC के नाम से रेलवे को दो शिकायतें मिली हैं। IRCTC ने इन दोनों शिकायतों को सीधे आईटी सेंटर भेज दिया गया है।
आपको बता दें, IRCTC ने की एक फर्जी वेबसाइट की पहचान जो टिकट बुक कराने के लिए irctctour.com के नाम से चलाई जा रही है। खास बात ये है कि इस फर्जी वेबसाइट की ओर से एक टूर कंफर्मेशन वाउचर(Tour Confirmation voucher) जारी किया है जो IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट जारी किए गए वाउचर से मेल खाता है। इस फर्जी वेबसाइट पर मोबाइल नंबर 9999999999, लैंडलाइ नंबर +91-6371526046 और ईमेल आईडी irctctours2020@gmail.com भी दी गई है। IRCTC का कहना है कि इस तरह उनके नाम से टूरिज्म प्रोडक्ट्स (Tourism Products) बेचना गलत है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment