इस ‘नर्स’ पर लट्टू हुए पाकिस्तान पीएम, बोले- डॉक्टर आसिम के इंजेक्शन लगने के बाद उन्हें अस्पताल की नर्सें हूर लगने लगी थीं।
क्या आपने कभी सुना है कि किसी doctor (डॉक्टर) के Injection (इंजेक्शन) लगाने के बाद नर्सें पहले से ज्यादा सुंदर लगने लगी हो ? शायद नहीं। कुछ ऐसा ही हो रहा है Pakistan (पाकिस्तान) के प्रधानमंत्री Imran Khan (इमरान ख़ान) के साथ। इस बात की जानकारी खुद इमरान खान ने Karachi (कराची) में एक समारोह में दी। उन्होंने कहा, “2013 में जब मैं सीढ़ी से गिरकर जख्मी हुआ तो लाहौर के शौकत खानम अस्पताल के डॉक्टर आसिम ने मुझे ऐसा इंजेक्शन लगाया था कि दर्द गायब हो गया।” उन्होंने कहा कि इंजेक्शन लगने के बाद उन्हें अस्पताल की नर्सें हूर लगने लगी थीं।
इसके साथ ही इमरान ने कहा, “दोबारा दर्द होने पर जब मैंने डॉक्टर आसिम से कहा कि एक और इंजेक्शन लगा दो तो उन्होंने ऐसा नहीं किया. वहीं मैंने उन्हें धमकाया कि लगा दो, वरना मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने नहीं लगाया।” इमरान खान द्वारा दिए गए इस तरह के बयान पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। खान के बयान पर अलग-अलग तरह के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। खुदा बख्श ने कहा कि इमरान खान को इतने इंजेक्शन लगा देने चाहिए कि वो इरान के लिए उड़ सकें। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment