Rohit ने बताया 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे तो वह क्या सोच रहे थे - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 30, 2020

Rohit ने बताया 2 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे तो वह क्या सोच रहे थे

भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने आखिरी दोनों गेंदों पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।

New Zealand (न्यूजीलैंड) के खिलाफ Indian Team (भारतीय टीम) ने अपना तीसरा T20 मैच बड़े ही रोमांचक तरीके से जीत लिया है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड मैच T20 मैचों की Series (सीरीज) खेल रही है। पहला और दूसरा T20 मैच भारतीय टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है। तीसरा T20 मैच बुधवार के दिन खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर ली है। भारतीय टीम को Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने आखिरी दोनों गेंदों पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। मैच के बाद रोहित शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि आखिरी 2 गेंदों पर जब 10 रन चाहिए थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था।

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने 65 रन की शानदार पारी खेली जबकि उनके साथ ओपनिंग करने आए K.L. Sharma (केएल राहुल) ने 27 रनों की पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से ऊपर का स्कोर बनाएगी। लेकिन लगातार गिरते विकेट की वजह से भारतीय टीम 179 रन ही बना सकी। लक्ष्य पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम भी 179 रन ही बना सकी। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर कराया गया जिसमें न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से 18 रन का लक्ष्य पीछा करने के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा को ओपनिंग पर भेजा गया। उसके बाद रोहित शर्मा ने आखरी दोनों गेंदों पर छक्के लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad