अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में New Zealand (न्यूजीलैंड) के खिलाड़ियों ने खेल भावना का शानदार उदाहरण दिया।
किसी भी खेल में खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना बनाये रखने की सलाह दी जाती है। क्रिकेट के खेल में भी ऐसा ही एक नजारा South Africa (साउथ अफ्रीका) में खेले जा रहे ICC Under-19 Cricket World Cup (अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप) के एक मैच में देखने को मिला। अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में New Zealand (न्यूजीलैंड) के खिलाड़ियों ने खेल भावना का शानदार उदाहरण दिया।
साउथ अफ्रीका के बेनोनि (Benoni) में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी (Kirk MacKenzie) की मांसपेशियों में खिंचाव आने के बाद उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैकेंजी को हाथों में उठाया और उन्हें मैदान के बाहर ले गए। इस मैच में भले ही न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया हो। लेकिन इस मैच को न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई खेल भावना के लिए हमेशा याद रखा जायेगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप के Twitter Handle (ट्विटर हैंडल) पर ये Video Share (वीडियो शेयर) किया गया है। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
Different varieties of rubber coated Olympic grip plates also have different weights. You must also think about the foot grip and the height of the plates. For more details about champion barbell, browse this site.
ReplyDelete