आज 28 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन अपना 34वां बर्थडे मना रही है।
आज 28 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन अपना 34वां बर्थडे मना रही है। श्रुति बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ साउथ एक्ट्रेस भी है। श्रुति ने हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम किया है। बता दें कि श्रुति ने अपने करियर की शुरुआत में ही अलग-अलग तरह की कंट्रोवर्सीज में रही हैं। श्रुति का जन्म चेन्नई में हुआ था। स्कूल के बाद की पढ़ाई के बाद श्रुति कॉलेज के लिए मुंबई चली गई। वहां उन्होंने सेंट एंड्रू कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की। बता दें, श्रुति एक्ट्रेस होने के साथ सिंगर और मॉडल भी है।
श्रुति ने फिल्म जगत में अपना कदम बच्चों के किरदार के रूप में रखा था।, लेकिन बड़े होते ही उन्होंने कई ऐक्शन फिल्मों के साथ-साथ कई रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया है। श्रुति ने साल 2009 में पहली एक्शन ड्रामा फ़िल्म ‘लक’ में काम किया। उसके बाद 2012 में हिन्दी फिल्म दबंग के तेलगु डबिंग फिल्म ‘गब्बर सिंह’ में काम किया था। जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस रहा। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment