पूर्व सपा विधायक Azim भाई को 10 साल की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 30, 2020

पूर्व सपा विधायक Azim भाई को 10 साल की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला

फिरोजाबाद,यूपी :यूपी (Uttar Pradesh) के जनपद फिरोज़ाबाद (Firozabad) में मौजूदा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सपा विधायक अजीम भाई को 10 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने 2001 में फूलन देवी की हत्या के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान सपा सरकार में बस जलाए जाने एवं सरकारी संपत्ति को क्षति पहुँचाने के मामले में ये सजा सुनाई गई है। विशेष न्यायाधीश एडीजे अष्टम ने अजिम भाई को आरोपी ठहराते हुए सजा सुनाई।

19 साल पुराने मामले पर सुनाई गई सजा
यूपी के फिरोजाबाद में 2001 में Phoolan Devi (फूलन देवी) की हत्या के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे। ये प्रदर्शन इतना उग्र था कि विरोध प्रदर्शनों से उठी चिंगारी ने हिंसा का रूप ले लिया। इन विरोध प्रदर्शनों में पूर्व सपा विधायक Azim (अजीम) भाई भी शामिल थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई इस हिंसा में कई बसें जलाई गई थी। इसके अलावा सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था। सपा विधायक अजीम भाई के अलावा इस मामले में सपा नेता Sanjay Yadav (संजय यादव) एवं Mansaram Yadav (मंसाराम यादव) का नाम भी शामिल था जिन्हें कोर्ट से राहत मिली है। जबकि कोर्ट ने 19 साल पुराने इस मामले में अजीम भाई को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कार्यों में बाधा डालने को लेकर 10 साल की सजा सुनाई है। Read More

AB STAR NEWS  के  ऐप को डॉउनलोउड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad