शुरुआती दिनों में विराट कोहली को ज्यादा बेहतर कप्तान नहीं माना जाता था।
MS Dhoni (महेंद्र सिंह धोनी) की कप्तानी छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी Virat Kohli (विराट कोहली) के कंधों पर रखी गई। शुरुआती दिनों में विराट कोहली को ज्यादा बेहतर Captain (कप्तान) नहीं माना जाता था। हमेशा उनकी कप्तानी पर सवाल उठते रहते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि विराट कोहली Indian Team (भारतीय टीम) के लिए शानदार कप्तानी कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार Cricket Series (क्रिकेट सीरीज) जीत रही है। हाल ही में भारतीय टीम ने West Indies (वेस्टइंडीज), Sri Lanka (श्री लंका) और Australia (ऑस्ट्रेलिया) को हराया है और उसके बाद New Zealand (न्यूजीलैंड) पर भी बढ़त बनाई हुई है।
एक इंटरव्यू के दौरान जब विराट कोहली से पूछा गया कि भारतीय टीम में ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो उन्हें बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। इस सवाल के जवाब में विराट कोहली ने जरा भी देर नहीं की और उन्होंने Ravindra Jadeja (रविन्द्र जडेजा) का नाम लिया। विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके दम पर भारतीय टीम ने बहुत सारे मैच जीते हैं अपनी बेहतरीन फील्डिंग और दमदार गेंदबाजी के कारण वह दुनिया में बहुत ज्यादा मशहूर हैं। Read More
AB STAR NEWS के ऐप को डॉउनलोउड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment