फेसबुक मैसेंजर अब पहले से ज्यादा फास्ट, स्पेस भी लेगा कम - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 3, 2020

फेसबुक मैसेंजर अब पहले से ज्यादा फास्ट, स्पेस भी लेगा कम

रिपोर्ट की माने तो इस दौरान फेसबुक मैसेंजर Discover टैब हटा दिया जाएगा।

फेसबुक की ओर से ऐलान किया है कि इस मैसेंजर ऐप में बड़ा फेरबदल किया जा रहा है। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट कर लिखा, “आप जो ऐप्स यूज करते हैं उन सब से ये काफी ज्यादा फास्ट है और ज्यादा रेस्पॉन्सिव है. अगर आप अपने दोस्तों से बात करने के लिए एक ऐप दिन में कई बार ओपन करते हैं तो हर सेकंड आप इंतजार नहीं कर सकते हैं”। बता दें, फेसबुक ने पूरे मैसेंजर का कोड बदल डाला है, इसलिए इसे बड़ा बदलाव कहा जा रहा है।  कंपनी की ओर से कहा गया है सिंपल डिजाइन के साथ कुछ फीचर्स थोडे टाइम तक नहीं मिलेंगे। हालांकि कंपनी की ओर से ये साफ नहीं किया है कि कौन से फीचर्स थोडे टाइम तक उपलब्ध नहीं रहेंगे।

रिपोर्ट की माने तो इस दौरान फेसबुक मैसेंजर Discover टैब हटा दिया जाएगा। फेसबुक ने ये भी कहा है कि जो फीचर हटाए जाएंगे उन्हें जल्दी वापस भी लाया जाएगा, लेकिन इसे लेकर कंपनी ने कोई टाइमलाइन नहीं दी है।
फेसबुक मैसेंजर इस तरह बदलेगा
आप में से कई इसके बारे में पहले से जानते होंगे कि ये एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जो वेब और ऐप के तौर पर उपलब्ध है। इस मैसेंजर को एंड्रॉयड और आईफोन में इंस्टॉल किया जा सकता है। इस ऐप को कंपनी पूरी तरह से बदल रही है ताकि ये पहले से तेज और हल्का हो सके। इसके साथ ही अब फेसबुक मैसेंजर मोबाइल का कम स्पेस लेगा। फिलहाल फेसबुक मैसेंजर में किया जा चुका ये  बदलाव iPhone यूजर्स को दिखाई देगा। और ये ऐप अपने पहले वाले साइज से घटकर एक चौथाई ही रह जाएगा। लोडिंग टाइम भी पहले से आधा हो जाएगा। Read More
AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad