
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का आगाज मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में होगा
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) का आगाज मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में होगा, लेकिन मैच से पहले IPL 2020 पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। जिस तरीके से दिल्ली, नोएडा और मुंबई में कोरोना के संदिग्ध मिले हैं, इससे ये कयास लगने लगी है कि IPL 2020 में भी कोरोना का असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, IPL के संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने ग्लैमर से भरे इस टूर्नामेंट पर कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण होने वाली किसी किसी खतरे की संभावना को खारिज कर दिया है। पटेल ने बताया कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
आपको बता दें कि चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। इसी मसले पर पटेल से जब मीडिया ने उनसे सवाल किया गया कि क्या IPL को कोरोना वायरस से कोई खतरा है? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।’ उन्होंने कहा, “BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही वनडे सीरीज और IPL को कोरोना वायरस से कोई खतरा नहीं है।” इसी मामले पर BCCI अध्यक्ष गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है। गांगुली ने कहा, ‘भारत में ऐसा कुछ नहीं है. हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है।’ आपको बता दें कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण दुनियाभर में करीब 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं और 90 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं।
बता दें कि IPL के 13वें सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुंबई में 29 मार्च को खेला जाएगा, वहीं फाइनल 24 मई को खेला जाएगा।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment