
विधायक यत्नाल ने स्वतंत्रता सेनानी एच. एस दोरेस्वामी को नकली स्वतंत्रता सेनानी और पाकिस्तानी एजेंट बता दिया, जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।
कर्नाटक विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक बीपी यत्नाल ने 101 साल के बुज़ुर्ग और स्वतंत्रता सेनानी एच. एस दोरेस्वामी पर एक विवादित बयान दे दिया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, विधानसभा सत्र के दौरान विधायक यत्नाल ने स्वतंत्रता सेनानी एच. एस दोरेस्वामी को नकली स्वतंत्रता सेनानी और पाकिस्तानी एजेंट बता दिया, जिसके बाद कर्नाटक विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच इतना वाद-विवाद हुआ कि विधानसभा सत्र को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। बता दें कि हंगामे के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन को संबोंधित किया।
दरअसल, पिछले महीने की 25 तारीख को संवाददाता सम्मेलन के दौरान बीजेपी विधायक यत्नाल ने कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ’ सभा से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, ‘कई फर्जी स्वतंत्रता सेनानी हैं। एक बेंगलुरु में भी हैं। हमें अब बताना पड़ेगा कि दौरेस्वामी क्या हैं। वह वृद्ध कहां हैं? वह पाकिस्तान के एजेंट की तरह व्यवहार करते हैं।’ बता दें कि यत्नाल के इस बयान का सपोर्ट बीजेपी के कई नेताओं ने किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि विधायक यत्नाल ने कुछ गलत नहीं कहा।

अब इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया। बता दें कि विधानसभा में विपक्ष के तरफ से यह मांग की गई कि गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी दौरेस्वामी के ख़िलाफ़ विधायक यत्नाल की टिप्पणी बेहद गंभीर मुद्दा है और इस पर सदन में चर्चा होनी ही चाहिए, जिसपर सत्ता पक्ष इसका विरोध करने लगे। सत्ता पक्ष ने इसका विराध जताते हुए कहा कि ये मुद्दा आज के तय एजेंडे में है ही नहीं, उठाएंगे कहां से। जिसके बाद पक्ष-विपक्ष के बीच सदन में जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने सदन को बीत में ही स्थगित कर दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एच.एस. दौरेस्वामी की पहचान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में होती हैं और वे हमेशा मुखर बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई बार राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment