गोवा कांग्रेस नेता नेता गिरीश चोडानकर का कहना है कि गोवा में 0.04 फीसदी आबादी की जांच की गयी है। अभी काफी संख्या में ऐसे लोग बचे हुए हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना जरूरी है।

देश में कोरोना वायरस के मामले लगाता बढ़ रहे हैं। इस बीच गोवा से अच्छी खबर आई कि वहां कोरोना वायरस के सभी सात मरीज ठीक हो गए हैं। गोवा सरकार ने बताया था कि राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि गोवा को कोरोना मुक्त राज्य कहना अभी जल्दबाजी होगी।
विपक्षी पार्टियों कहना है कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों को जानने के लिए उचित मात्रा में टेस्ट होना बेहद जरूरी है। बताया जा रहा है कि अभी तक गोवा में 826 कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं। जिसमें से 780 लोगों की रिपोर्ट आई और इन्हीं में से 7 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सोमवार को यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट सक्रेटरी लव अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी कि गोवा कोरोना मुक्त हो गया है। यहां सभी सात मरीज ठीक हो गए हैं।

वहीं गोवा कांग्रेस नेता नेता गिरीश चोडानकर का कहना है कि गोवा में 0.04 फीसदी आबादी की जांच की गयी है। अभी काफी संख्या में ऐसे लोग बचे हुए हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना जरूरी है। ऐसे में गोवा को कोरोना फ्री कहना जल्दबाजी होगी। गिरीश चोडानकर ने आगे कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 22 मार्च से 19 अप्रैल तक राज्य में 0.04 फीसदी लोगों की जांच हुई है। जबकि राज्य कुल जनसंख्या 16 लाख से अधिक है। उन्होंने गोवा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकरा का दावा है 2158 लोगों को क्वारंटीन किया गया है और 780 लोगों की रिपोर्ट आई है। बाकी के लोगों की रिपोर्ट क्यों नहीं आई।
बता दें, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। उन्होंने लिखा था कि यह संतोष और राहत देने वाली बात है कि गोवा में कोरोना वायरस का आखिरी मरीज ठीक हो गया है। मरीज को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मेडिकल टीम इसके लिए तारीफ के काबिल है। गोवा में 3 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। Hindi News
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment