यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से फर्रुखाबाद में शुरू हो गया है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से फर्रुखाबाद में शुरू हो गया है। वहीं रस्तोगी इंटर कालेज और जीआईसी मूल्यांकन केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया है। इसके अलावा परीक्षकों और कर्मचारियों का थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। साथ ही कर्मचारियों और शिक्षकों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप को चेक किया जा रहा है।
शासन ने पांच मई से 25 मई के बीच लॉकडाउन का पालन कराते हुए ग्रीन जोन वाले जिलों में कापियों का मूल्यांकन पूरा करने का निर्देश जारी किया है। जिसके बाद जिले के दो केंद्रों रस्तोगी और जीआईसी में मूल्यांकन का कार्य दो पालियों में प्रारंभ हो गया है।

फतेहगढ़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरूण प्रताप सिंह राठौर ने बताया कि केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए टीचर्स को कम से कम 2 मीटर की दूरी पर बैठाने और सभी परीक्षक और कर्मचारी को मास्क, ग्लब्स अनिवार्य रूप में पहनने के भी निर्देश दिए हैं।
इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज कराने, परीक्षकों और कर्मचारियों को प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक दो पालियों में मूल्यांकन कराया जा रहा है। इसके लिए 230 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। दो-दो टोली बनाकर 23 कमरों में परीक्षकों के कॉपी चेक करने का इंतजाम किया गया है। पहले दिन हिंदी, वाणिज्य, कला, विज्ञान और उर्दू की कॉपियां चेक की जा रही है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment