नगर पालिका प्रशासन अच्छी हालत में बनी सड़क उखाड़ कर नई सड़क बनाने में जुटा हुआ है।

एक तरफ जहां नगर पालिका वार्ड की सड़कें खस्ताहाल हाल में है। वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका प्रशासन अच्छी हालत में बनी सड़क उखाड़ कर नई सड़क बनाने में जुटा हुआ है।
मामला यूपी के लखीमपुर सदर नगर पालिका का है। जहां मौजूदा समय में मुख्य मार्ग में कुछ साल पहले सड़क चौड़ीकरण को लगाई गई इंटरलॉकिंग उखाड कर सड़क निर्माण कराने का काम कराया जा रहा है। सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय दुकानदारों में गुस्सा है कि पूरी सड़क सही होने के बावजूद बार-बार उसी सड़क को तोड़कर बनाया जाना शासन के धन का दुरुपयोग है। पालिका प्रशासन को सबसे पहले उन सड़कों पर ध्यान देना चाहिए जो चलने के लायक नहीं बची है।
इस मामले में अगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अम्बेश कुमार की माने तो जिलाधिकारी के आदेश के बाद पूरी सड़क को हॉट मिक्स बनाया जाना है जिसको लेकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment