जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि, श्रमिक मजदूर लोगों को लेकर ट्रेन आई है जिसमें लगभग 1200 यात्री है

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में आई गुजरात के राजकोट से श्रमिक मजदूर लोगों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन और रेलवे ने तैयारी कर ली है। स्टेशन के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद है।
स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य और बेसिक शिक्षा विभाग की 12 टीमें पंजीयन और मेडिकल करने में जुटी है। इसके लिए 50 रोडवेज बस लगी हैं। जिसमें 1200 यात्री अलग-अलग जिले से आये है। बलिया के जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने बताया कि, श्रमिक मजदूर लोगों को लेकर ट्रेन आई है जिसमें लगभग 1200 यात्री है इसमें और सभी अलग-अलग जनपद से है। साढ़े छह सौ मजदूर बलिया के है। बाकी गाजीपुर, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, फतेहपुर और कानपुर के है। राज्य सड़क परिवहन निगम की 50 बसों से उनके गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
वहीं मजदूरो के लिए खाने पीने और रहने की व्यवस्था कि जा रही है। जिसमे कोई लक्षण नहीं है उन्हें घर भेज दिया जाएगा और जिसमें थोड़े से भी लक्षण पाए गए उन्हें 21 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि बलिया पहुंचने के बाद सभी श्रमिकों की मेडिकल जांच कराने के बाद सभी को यहां से भेजा जाएगा। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment