पुरानी रंजिश के कारण किसान की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई।

यूपी के बागपत में लॉकडाउन के चलते और पुरानी रंजिश को लेकर हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला दोघट थाना क्षेत्र के नगला कनवाड़ा गांव का है। जहां पुरानी रंजिश के कारण किसान की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या में प्रयुक्त फावड़ा समेत हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, हत्या की वारदात दोघट थाना क्षेत्र के नगला कनवाड़ा गांव में हुई जहां गांव में ही रहने वाले 35 वर्षीय किसान यशपाल पुत्र धर्मपाल सिंह का पड़ोस में ही रहने वाले महावीर सिंह से जमीन को लेकर काफी पुराने समय से विवाद चला रहा है। आज सुबह के समय किसान यशपाल जब अपने खेतों में काम करने के लिए जा रहा था तो पहले से ही रास्ते मे घात लगाए खड़े 4 बदमाशों ने उसकी धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर बेख़ौफ़ आरोपी मौके से फरार हो गए। किसान की दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

वही वारदात की सूचना मिलने के बाद थाना दौघट पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने म्रतक के परिजनों को जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया और वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment