रामपुर में जिलाधिकारी द्वारा आदेश देने के बाद शराब की दुकानें खोली गई है।

लॉकडाउन के बीच खुल रही शराब की दुकानों के सामने लगी हुई लंबी-लंबी कतारें यह साबित कर रही हैं की प्यास बुझाने के लिए सिर्फ पानी ही काफी नहीं है। लगभग 40 दिन के बाद खुलने वाली शराब की दुकानों पर शराब खरीदने वाले, अंग्रेजी मीडियम स्कूल के बच्चों की तरह बेहद अनुशासित हैं और सोशल डिस्टेंस बनाए हुए हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह अनुशासन और लॉकडाउन नियमों का पालन तब भी जारी रहेगा जब बोतल में बंद शराब का घूंट इन शराब प्रेमियों के गले से उतर जाएगा।
वाइन शॉप पर पहुंचे बिजनेसमैन गुलशन अरोड़ा ने बताया शासन और प्रशासन के आदेश के बाद शराब की दुकानें खुली हैं और खरीदारों की भीड़ लगी है। बहुत अनुशासन के साथ लोग शराब खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया हमारे देश को मजबूत करने के लिए शराब, पान, गुटखा यह कुछ खास चीजें हैं जिनकी बिक्री से रोक हटाने के बाद सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। वहीं उन्होंने कहा पान और गुटके की दुकानों को भी खुल देना चाहिए।
शराब खरीदने आए महेश ने बताया की शराब की दुकानें गवर्नमेंट की तरफ से खोली गई हैं। लॉकडाउन की वजह से गवर्नमेंट को जो नुकसान हुआ था उसकी भरपाई और रेवेन्यू के लिए यह कदम उठाए गए हैं। उनका कहना है 40 दिन तक लोगों ने इंतजार किया लेकिन अब सरकार की जरूरत है इसलिए दुकान खोली गई हैं।

इस संबंध में आबकारी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि, शासन से कल निर्देश दिए गए थे दुकाने खोलने के लिए, आज जिलाधिकारी द्वारा भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। जो कंटेनमेंट एरिया हैं वहां की सभी दुकानें बंद रहेंगी। बाकी सभी दुकाने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खोलने के निर्देश हैं। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है। कोविड-19 के जो मानक निर्धारित किए गए हैं उसका शत-प्रतिशत पालन करना है और किसी भी दशा में एक बार में 5 से ज्यादा ग्राहक दुकान पर नहीं रहेंगे। अगर आवश्यकता हुई तो उन लोगों के मोबाइल नंबर नोट करके उन व्यक्तियों को होम डिलीवरी भी करने के प्रयास किया जाएंगे।
यह राजस्व भोग आधारित राजस्व है। जैसे जितनी वैध शराब की बिक्री होती है उतना ही राजस्व प्राप्त होता है। राजस्व से सीधा जुड़ा हुआ विभाग है, और आबकारी का जो उपभोग है वह सीधे-सीधे राजस्व से जुड़ा है। जनपद रामपुर में देसी शराब की 159 दुकानें हैं। अंग्रेजी शराब की 43 दुकानें हैं और बीयर की 46 दुकानें हैं। जनपद में 7 मॉडल शॉप है सभी दुकान पर यह स्पष्ट कहा गया है कि बैठ कर पीने की व्यवस्था होती है मॉडल शॉप में और देसी में वह नहीं रहेगी कोई दुकान, कोई कैंटीन, कहीं नहीं खुली रहेगी सभी बाहर के अनुव्यापन बंद रहेंगे जब तक शासन से आदेश नहीं आ जाता है। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment