मैंगलौर से आने वाले मजदूरों से 910 रुपये के रेल टिकट के बदले 1050 रुपये लिए गए।

एक और जहां केंद्र सरकार मजदूरों को निशुल्क लाने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ मजदूरों से ट्रेन के टिकट का ज्यादा किराया वसूला जा रहा है। पूरा मामला बिहार के मधेपुरा का है। जहां मैंगलौर से आने वाले मजदूरों से 910 रुपये के रेल टिकट के बदले 1050 रुपये लिए गए।
दरअसल, देर रात 16 प्रवासी मजदूरों को मधेपुरा बस स्टेंड में भटकते नजर आए है। ये मजदूर दानापुर से एक बस पर सवार होकर मधेपुरा पहुंचे थे। मजदूरों की माने तो बस पर करीब 50 लोग सवार थे

बता दें कि इन मजदूरों के आने की सूचना जिला प्रशासन को भी नहीं थी। जब मीडियाकर्मियों की नजर इन मजदूरों पर पड़ी तो जिला प्रशासन के पहल पर इन्हें बीएन मंडल स्टेडियम लेजाया गया। जहां इनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई।
मजदूरों के इस जत्थे में 12 लोग मथुरा से पैदल दानापुर पहुंचे थे जबकि 4 लोग मैंगलौर से ट्रेन से दानापुर आए थे। मैंगलौर से आने वाले मजदूरों ने बताया कि उनसे मैंगलौर में 910 रुपये के रेल टिकट के बदले 1050 रुपये लिए गए। तभी उनको ट्रेन पर बैठने की अनुमती दी गई। Hindi News
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
No comments:
Post a Comment