
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। सना के सुर्खियों में रहने का कराण उनका निकाह है। आभी हाल में ही उन्होने फिल्म और टीवी की दुनिया छोड़ धर्म के मार्ग पर जाने का फैसला किया, जिसके बाद उनके फैंस चौक गये हैं।
सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह के बाद सना ने अब अपना नाम भी बदल लिया है। ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर सैयद सना खान कर लिया है।
सना खान ने इंस्टग्राम पर पति के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। अपनी वेडिंग फोटो शेयर करते हुए सना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अल्लाह की खातिर हमने एक-दूसरे को पसंद किया। अल्लाह की खातिर एक दूसरे से शादी की। अल्लाह हमें इस दूनिया में एकजुट रखे और हमें जनाह में फिर से मिलाए।’
No comments:
Post a Comment