
बाइडेन की नई टीम में शामिल होंगे ये नाम
जल्द ही अमेरिका को नए सियासतदार मिलने वाले हैं। निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सोमवार(23 नवंबर) को उन्होंने उन प्रमुख नामों का ऐलान किया, जो सरकार में उनका साथ देंगे बाइडेन ने अपनी टीम का ऐलान करते हुए कहा, ‘जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति की आती है, तो हमारे पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं है। मेरी टीम में शामिल प्रत्येक व्यक्ति अनुभवी है और जानता है कि संकट की स्थिति में कैसे काम किया जा सकता है। हम सभी अमेरिका के लोगों की सेवा करेंगे और बेहतर, न्यायपूर्ण और संयुक्त देश तैयार करने की दिशा में काम करेंगे।’ बता दें कि भले ही बाइडेन ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, लेकिन सीनेट को इसे स्वीकृत करना जरूरी है।
No comments:
Post a Comment