
दोस्त दिव्या को देवोलीना दिलाएंगी इंसाफ
टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर अब हमारे बीच नहीं हैं, वो इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. कुछ दिनों पहले वो कोरोना संक्रमित पाई गई थी, इसके बाद वो कई दिनों तक वेंटीलेटर पर भी रहीं, और अब वो इस दुनिया से जा चुकी हैं. उनके जाने से उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी बहुत दुखी हैं.देवोलीना और दिव्या बहुत अच्छे दोस्त थे, दिव्या के निधन के बाद सोशल मीडिया पर देवोलीना ने एक वीडियो डाला है जिसमें वो अपनी दोस्त के निधन से काफी दुखी लग रही हैं, औऱ फूट- फूट कर रो रहीं हैं साथ ही वो दिव्या के पति गगन गबरू की सच्चाई भी सबके सामने लाती दिख रहीं हैं.
वीडियो में देवोलीना कह रही हैं- ये वीडियो मैं अपनी बहन-फैमिली-दोस्त दिव्या भटनागर के लिए बना रही हूं. मेरी क्यूटी अब हमें छोड़कर चली गई. अभी तो उसने शुरु किया था अपनी तरह से जिंदगी को जीना. मुझे लगता है शायद भगवान भी उसके दुख देख नहीं पाए. उसने कभी किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया, बस लोगों ने ही उसे दुख पहुंचाया, उसका इस्तेमाल किया. खासतौर पर, रिलेशनशिप्स में.
No comments:
Post a Comment