देवोलीना ने लगाए दिव्या के पति पर आरोप - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 8, 2020

देवोलीना ने लगाए दिव्या के पति पर आरोप



दोस्त दिव्या को देवोलीना दिलाएंगी इंसाफ

टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर अब हमारे बीच नहीं हैं, वो इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. कुछ दिनों पहले वो कोरोना संक्रमित पाई गई थी, इसके बाद वो कई दिनों तक वेंटीलेटर पर भी रहीं, और अब वो इस दुनिया से जा चुकी हैं. उनके जाने से उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी बहुत दुखी हैं.देवोलीना और दिव्या बहुत अच्छे दोस्त थे, दिव्या के निधन के बाद सोशल मीडिया पर देवोलीना ने एक वीडियो डाला है  जिसमें वो अपनी दोस्त के निधन से काफी दुखी लग रही हैं, औऱ फूट- फूट कर रो रहीं हैं साथ ही वो दिव्या के पति गगन गबरू की सच्चाई भी सबके सामने लाती दिख रहीं हैं.

वीडियो में देवोलीना कह रही हैं- ये वीडियो मैं अपनी बहन-फैमिली-दोस्त दिव्या भटनागर के लिए बना रही हूं. मेरी क्यूटी अब हमें छोड़कर चली गई. अभी तो उसने शुरु किया था अपनी तरह से जिंदगी को जीना. मुझे लगता है शायद भगवान भी उसके दुख देख नहीं पाए. उसने कभी किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया, बस लोगों ने ही उसे दुख पहुंचाया, उसका इस्तेमाल किया. खासतौर पर, रिलेशनशिप्स में.

देवोलीना ने कहा, ‘हर लड़की ये गलती करती है, कहीं से भी थोड़ा सा धोखा खाने के बाद, अगर कहीं से उसे थोड़ा सा सहारा मिलता है तो वो बिना सोचे समझे उसे अपना सहारा  मान लेती है, बबिना उसका बैकग्राउंड जाने. दिव्या तो एकदम भोली थी, इस पागन को तो मैं समझाती थी.वो हजारगुना इमोशनल थी. “ये वीडियो उस इंसान के लिए बहुत जरूरी है जिसकी बजह से दिव्या ने इतनी मुश्किलें झेली. Read More  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad