
उन्नाव में लोग कैमिकल युक्त मिठाई से परेशान है...इन तस्वीरों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह लोगों की सेहत से खिलावाड़ किया जा रहा है..... ये तस्वीरें हैं उन्नाव जनपद के कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के पोनी गांव की है.... जहाँ जमुना पेड़े वाला के नाम से मिठाई बनाई जा रही है....वहीं खाद्य विभाग से लाईसेंस होने का भी कोई बोर्ड यहां नहीं लगा है... जबकि इस नाम से उन्नाव जनपद में शुक्लागंज, लखनऊ कानपुर रोड पर नई सब्जी मण्डी के पास और इस पोनी गांव के पास कई कारखाने चल रहे हैं..वहीं आलाधिकारी कार्यवाही की बात कर रहे हैं....
No comments:
Post a Comment