जम्मू के नावागांव में पदस्थापित बीएसएफ केजवान नित्यानंद सिंह का शव आज सुबह उनके गांव कोचस के चितैनी पहुंचा... मृतक का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया... गौरतलब है कि नित्यानंद सिंह बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नावागांव में पदस्थापित थे। दो दिन पहले इनको हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें जम्मू के ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। कल शाम जवान नित्यानंद सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा तथा वहां से आज उनके गांव कोचस के चितैनी लाया गया। मृतक जवान अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया
जम्मू के नावागांव में पदस्थापित बीएसएफ केजवान नित्यानंद सिंह का शव आज सुबह उनके गांव कोचस के चितैनी पहुंचा... मृतक का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया... गौरतलब है कि नित्यानंद सिंह बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नावागांव में पदस्थापित थे। दो दिन पहले इनको हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें जम्मू के ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों को दी गई। कल शाम जवान नित्यानंद सिंह का शव पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा तथा वहां से आज उनके गांव कोचस के चितैनी लाया गया। मृतक जवान अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया
No comments:
Post a Comment