काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल लगाने का काम शुरू - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 14, 2019

काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल लगाने का काम शुरू


काशीपुर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल लगाने का काम शुरू हो गया है अभी तक टोकन सिस्टम से सिग्नल ऑन-ऑफ किया जाता था... ट्रेनों के जब स्टेशन पर आने का संकेत मिलता है तो स्टेशन मास्टर स्टॉफ को फोन कर सिग्नल ऑफ करने को कहता है, स्टॉफ लाल सिग्नल गिरा देता है| लाइन क्लीयर होने पर ग्रीन सिग्नल करता है| यह प्रक्रिया पूरी करने में काफी समय लग जाता है। इससे आसपास के रेलवे फाटक भी काफी समय तक बंद रहते हैं। इससे रेलवे यात्रियों को भी परेशान होती है, साथ ही फाटक बंद होने से लोग ज्यादा समय तक जाम में फंस जाते हैं। अब स्टेशन पर 30 कलर लाइट सिग्नल लगेंगे। इसका काम शुरू हो गया है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूरा होने की संभावना है। कलर लाइट सिग्नल लगने से स्टेशन मास्टर अपने कक्ष में बैठे ही स्विच के जरिये सिग्नल को संकेत कर सकेंगे। इससे स्टेशन पर निर्धारित समय से ज्यादा समय तक ट्रेनें नहीं रुकेगी। यदि मेन लाइन क्लीयर नहीं है तो पूल लाइन पर दूसरी आने वाली ट्रेनों को रोक दिया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad