
सोनभद्र जिले की सीमा से सटे चंदौली और झारखंड के बॉर्डर पर नक्सली गतिविधियां देखने के बाद सोनभद्र में सुरक्षा की विशेष सतर्कता बरती जा रही है इसी के तहत बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बॉर्डर से सटे सोनभद्र के रायपुर माची और कोना थाना क्षेत्रों में 16 प्लाटून पीएसी, तीन कंपनी सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से संयुक्त कांबिंग की जा रही है इसके साथ ही सोनभद्र की सीमा से सटे बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर कुल 26 चेक पोस्ट बनाए जाएंगे और इन चेक पोस्ट से होकर गुजरने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग की जाएगी जिससे चुनाव के दौरान मादक पदार्थ, पैसे और हथियारों के ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके और चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके।
No comments:
Post a Comment