
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मिलापनागर कस्बे में आज दोपहर बाद अचानक आग लगने से आधा दर्जन के करीब झोपड़िया जलकर खाक हो गई। आग के चलते झोपड़ियों में रखा लाखों रुपए का सामान पल भर में स्वाह हो गया। आग की सूचना मिलने पर जसपुर से दमकल विभाग की यह गाड़ी आग बुझाने जब तक पहुंची तब तक ग्रामीणों के द्वारा 90% आग बुझाई जा चुकी थी। आग का कारण शॉर्ट
No comments:
Post a Comment