
ताजा मामला थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का है जहां एक सिपाही को महिला ने सारेआम पीट डाला। विडियो में दिखाई दे रही महिला के बारे में जब लोगों से पुछा गया तो कुछ का कहना है कि यह इसकी प्रेमिका है तो किसी ने इसे सिपाही की पत्नी बताया है। आपको बता दें कि महिला ने सिपाही को बदायूं स्टेशन रोड़ के समीप रोककर सारेआम पीट दिया।
No comments:
Post a Comment