
देवरिया में एक होली मिलन कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली, जहा लोग जाति पात और सारे गीले शिकवे को भूल कर एक दूसरे के गले मिले और जम कर अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी इस दौरान कुछ कलाकारों ने इस कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गीत से की। उसके बाद होली के गीत की शुरुआत हुई । जिसका लोगो ने जम कर आंनद लिया । वही इस कार्यक्रम के आयोजक का कहना था कि यह कार्यक्रम आपसी भाईचारा के लिए किया गया था जिसमे हिन्दू मुश्लिम सभी लोग आए है ।
No comments:
Post a Comment