
पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली में न्याय को लेकर पीड़िता तीन दिन से कोतवाली के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस है कि महिला की सुनने को तैयार ही नही है। गांव कर्रखेड़ा निवासी ज्ञाना देवी को गांव के ही हरीश कुमार आये दिन परेशान करता है महिला ने बताया है कि बीते दो दिन पूर्व गांव के ही हरीश ने उसको जान से मारने की नीयत से उस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था। लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग गई। उधर पुलिस भी कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं जिसके बाद महिला को अपने बच्चाें के संग 3 घंटे तक काेतवाली मे बैठा देख पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर उसे थाने से टरका दिया। ऐसे मे महिला काे न्याय के लिए दर-दर घूम रही है पर न्याय की जगह सिर्फ प्रशासन खानपूर्ति कर रहा है।
No comments:
Post a Comment