
दिल्ली के उत्तरी-बाहरी जिला स्वरूप नगर थाना एरिया के अमृत विहार कॉलोनी में एक शख्स का शव घर में दफनाया हुआ मिला, ...मृतक शख्स के साथ रहने वाली महिला को पुलिस ने लिया हिरासत में। किराए पर रहते था मृतक और एक महिला। मकान मालिक ने घर में कई दिन से नई मिट्टी खुदी हुई दिखाई दी जब मिट्टी का कुछ हिस्सा हटाकर देखा तो नीचे डेड बॉडी दबी हुई थी जिसकी जानकारी स्वरूप नगर थाना पुलिस को दी । फिलहाल पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि...महिला ने करीब एक महीने पहले अपने पति की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी थी और पति के सिर व पांव के हिस्से को भलस्वा नाले में बहा दिया था। पुलिस ने करीब एक महीना पहले एक सिर को नाले से बरामद भी किया था आशंका है कि वह सिर राजेश का ही था ओर अब जिसकी शिनाख्त पुलिस करेगी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह अभी जांच कर रहे है, बाकी जांच के बाद ही पूरे मामले का असली ओर सही खुलासा हो पायेगा।
No comments:
Post a Comment