सपा समर्थकों की प्रशासन से हुई झड़प - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 15, 2019

सपा समर्थकों की प्रशासन से हुई झड़प

Image result for सपा

रामपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल के कब्जे से यूनानी अस्पताल के 22 कमरे प्रशासन द्वारा मुक्त कराए गए हैं इसके बाद प्रशासन ने कमरों की सुपुर्दगी यूनानी डॉक्टर को दे दी है। प्रशासन के पहुंचने की भनक जब सपा समर्थकों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बैठकर प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया वहीं कुछ कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई। इस पूरे मामले में प्रशासन के काम में बाधा डालने और आचार संहिता अंतर्गत धारा 144 के उल्लंघन में प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया लगभग एक दर्जन सपा समर्थकों के नामजद व तीन दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad