
रामपुर में उर्दू गेट गिराए जाने और फिर आजम खान के ट्रस्ट जोहर ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन को खाली कराकर सरकारी यूनानी अस्पताल को कब्जा सौंपने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाईओं से नाराज समाजवादी पार्टी ने एक डेलिगेशन भेज कर उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त से जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की। उनकी इस शिकायत पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक जांच कमेटी गठित की। जिसमें कमिश्नर मुरादाबाद मंडल और आईजी मुरादाबाद से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। यह जांच कमेटी रामपुर पहुंची और लोगों के बयान दर्ज किए।
No comments:
Post a Comment