
एक बार फिर पटना पुलिस की गस्ती पर उठ रही सवाल। मामला दिघा थाना अंतर गत रूपसपुर से जोड़ने वाली सड़क दिघा बायपास का है, जहा रोड पर सन्नाटे का फायदा उठा कर अपराधी अपराध कर के निकल जाते है। मामला दिघा थाना का है जहाँ बभनपुरा फुलवारी के रहने वाले प्रेम कुमार दिघा बायपास रूपसपुर से अपनी मोटरसायकिल से अपने घर मिथिला कॉलनी आये थे वही 9 बजे रात कुछ चार लोगो ने अपने गाड़ी से इनको ओवरटेक कर पिस्तौल की नोक पर मोबाइल, के साथ पर्स में पांच हजार रुपए कुछ जरूरी कागजात भी लेकर अपराधी भाग निकले। वही घटना के बाद प्रेम कुमार ने इस घटना की जानकारी अपने नजदीकी दिघा थाना में दी।
No comments:
Post a Comment