कोटा जवाहरनगर थाना अधिकारी परमिंदर रावत ने अपने थाना क्षेत्र में पैदल मार्च जाप्ते के साथ क्षेत्र के व्यापारियो से रोड़ पर से अतिक्रमण को हटाने की अपील की। वही तलवंडी ,जवाहरनगर थाना क्षेत्र में दुकानों के बहार सड़क तक कर रखे व्यापारियो के अतिक्रमण के खिलाफ चालान बनाए।
जवारहनगर थाना अधिकारी ने ये भी बताया कि इस तरह की कारवाई पुलिस की ओर से रेगुलर चलाई जाएगी।जिससे आम नागरिकों को अतिक्रमण से सड़क सकड़ी होने से परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment