
फ़िल्म अभिनेत्री
और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा भाजपा से आज़म खान के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है...
जिसकी अटकलें तेज़ होती जा रही है... सोशल मीडिया पर जया प्रदा का एक बयान बड़ी तेज़ी
से वायरल हो रहा है जिसमे जया प्रदा कह रही है कि अब नई पार्टी में नए लीडर के साथ
कोई भी पार्टी में जाऊंगी तो उनके हिसाब से ही होगा। लेकिन मेरा दिल कहता है के
मुझे किसी भी पार्टी में जाऊंगी तो वहाँ के नेता मेरे दिल को समझे। मेरी ज़िद है कि
मेरी मोहब्बत कहिए में रामपुर में ही रहना है और रामपुर की जनता की सेवा करनी है।
इसके लिए मुझे चाहे जंग क्यूं नही लड़नी पड़े... वहीँ आज़म खान का भी
समाजवादी पार्टी से रामपुर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान हो गया है... अगर जया प्रदा
भी चुनाव मैदान में आज़म खान के खिलाफ होंगी तो यह चुनाव दिलचसब होगा।
No comments:
Post a Comment