खुल रहा है ‘बजट का पिटारा’ जानें बजट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 5, 2019

खुल रहा है ‘बजट का पिटारा’ जानें बजट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें



वित्त मंत्री ने पेश किया देश का बजट, इस बार बजट का नाम ‘बही खाता’

भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर रहीं है जहां पूरे देश को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पेश होने वाले बजट से बहुत उम्मीदें हैं तो क्या ऐसे में कितना कारगर साबित हो रहा है बजट.
ऐसे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान एक शेर भी पढ़ा निर्मला ने कहा,  ‘यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चिराग़ जलता है’ मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होनें कई योजनाओं को भी उजागर किया..
आईए हम आपको बतातें है क्या कुछ खास रहा बजट में-
अपने भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि स्फूर्ति के जरिए देश में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे. 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे, जिसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा.वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि कृषि अवसंरचना में अब निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा. 10 हजार नए किसान उत्पादक संघ बनेंगे, दालों के मामले में देश आत्मनिर्भर बना है. हमारा लक्ष्य आयात पर कम खर्च करना है. इसके साथ ही डेयरी के कामों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. अन्नदाता अब ऊर्जादाता भी हो सकता है. किसान को उसकी फसल का सही दाम देना हमारा लक्ष्य है. Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad