अगर ये बैक्टीरिया खाओगे तो दिल की बीमारी होगी कम By AB STAR NEWS - July 3, 2019 - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 3, 2019

अगर ये बैक्टीरिया खाओगे तो दिल की बीमारी होगी कम By AB STAR NEWS - July 3, 2019

एक रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि एक खास तरह के बैक्टीरिया के सेवन से हार्ट को हेल्दी रखा जा सकता है

कहा जाता है कि बैक्टीरिया और वायरस से बीमारियां शुरू होती हैं। लेकिन अब एक नई बात सामने आयी है। एक रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि एक खास तरह के बैक्टीरिया के सेवन से हार्ट को हेल्दी रखा जा सकता है। और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। जी हां, आपने सही सुना। बैक्टीरिया के सेवन से ये संभव है।
अगर ये बैक्टीरिया खाओगे तो दिल की बीमारी होगी कम
शोधकर्ताओं की मानें तो अक्करमेंसिया म्यूसिनीफिला नाम का बैक्टीरिया मानव आंत में उपस्थित जीवाणु की एक प्रजाति है। इस बैक्टीरिया को अगर pasteurized  फॉर्म में उपयोग किया जाए तो यह हृदय रोग से जुड़े जोखिम कारकों से सुरक्षा प्रदान करता है। एक मैगजीन में प्रकाशित इस निष्कर्ष के मुताबिक, लौवेन यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने मानव शरीर में प्रभावी बैक्टीरिया पर अध्ययन किया। इसके लिए 42 प्रतिभागियों को नामांकित किया गया और 32 ने इस परीक्षण को पूरा किया। शोधकर्ताओं ने मोटे प्रतिभागियों को अक्करमेंसिया दिया, इन सभी में डायबीटीज टाइप 2 और मेटाबॉलिक सिंड्रोम देखे गए यानी इनमें दिल की बीमारियों से संबंधित जोखिम कारक थे। read more:

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad