
GATE एग्जाम की रजिस्ट्रेशन के लिए आज है आखिरी दिन। अगर अभी तक नहीं किया है अप्लाई तो जल्दी कीजिए।
2020 में होने वाले GATE (Graduate Aptitude Test Engineering) एग्जाम की रजिस्ट्रेशन के लिए आज है आखिरी दिन। अगर अभी तक नहीं किया है अप्लाई तो जल्दी कीजिए। आप GATE की ऑफिशल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
GATE EXAM 2020 में रजिस्ट्रेशन के लिए:-

– ऑफिशल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर लॉग इन करें
– गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल click here के ऑप्शन को दबाए
– स्क्रिन पर register here के ऑप्शन को सिलेक्ट करें
– फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरें
– इसके बाद ऑनलाइन फीस भरें, फिर
– फॉर्म सब्मिट हो जाए और उसकेबाद आप उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
– गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल click here के ऑप्शन को दबाए
– स्क्रिन पर register here के ऑप्शन को सिलेक्ट करें
– फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरें
– इसके बाद ऑनलाइन फीस भरें, फिर
– फॉर्म सब्मिट हो जाए और उसकेबाद आप उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
GATE EXAM 2019 की रजिस्ट्रेशन फीस कुछ इस तरह हैं
जनरल: 1500 रुपये
महिलाएं: 750 रुपये
SC/ST/दिव्यांग: 750 रुपये
महिलाएं: 750 रुपये
SC/ST/दिव्यांग: 750 रुपये
GATE EXAM 2019 की परीक्षा तिथि
1, 2, 8 और 9 फरवरी। इसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी में ही जारी कर दिए जाएंगे। सभी 25 विषयों की परीक्षा ऑनलाइन होगी।
दो सेशन में होगा एग्जाम
GATE EXAM 2019 का एग्जाम दो सेशन में होगा। पहला सेशन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा और दूसरा सेशन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। Read More
No comments:
Post a Comment