World Wrestling Championship: ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार पहले दौर से बाहर - Breaking News | Hindi News | India Hindi News

Breaking

Breaking  News | Hindi News | India Hindi News

AB Star News : Hindi news (हिंदी समाचार) Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2019

World Wrestling Championship: ओलंपिक में रजत पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार पहले दौर से बाहर




मैच के शुरुआती दौर में सुशील कुमार ने दमदार खेल दिखाते हुए गधजियेव पर अच्छी खासी पकड़ बनाई हुई थी।

भारत के स्टार पहलवान सुशील कुमार कजाकिस्तान में खेली जा रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के पहले दौर से ही बाहर हो गए है। सुशील कुमार को पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में अजरबइजान के खादजिमुराद गधजियेव ने 9-11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। सुशील कुमार 8 साल बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने उतरे थे।
मैच के शुरुआती दौर में सुशील कुमार ने दमदार खेल दिखाते हुए गधजियेव पर अच्छी खासी पकड़ बनाई हुई थी। जिसके दम पर वह 8-2 से जीत की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे थे। लेकिन मैच में अहम पलों में गधजियेव ने शानदार वापसी करते हुए बढ़त को 9-6 कर दिया। जिसके बाद सुशील कुमार को वापसी का मौका ही नहीं मिला और वह 9-11 के अंतर से मैच हार गए। गधजियेव इससे पहले वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं।
वहीं इससे पहले 70 किग्रा वर्ग में भारतीय पहलवान करन को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें उजबेकिस्तान के रेसलर ने 0-7 से मात दी। इसके अलावा 92 किग्रा भार वर्ग में भारत के प्रवीण ने कोरिया के रे सू को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। जिसके साथ ही भारत को टूर्नामेंट में पहली जीत मिली। Read More

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad