राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार सुलझा ही दिया है लेकिन मुस्लिम पक्ष इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं था।
ऐसा लग रहा था कि अयोध्या फैसले पर मुस्लिम पक्ष ही नाराज है इसलिए कोर्ट में उन्होंने रिव्यू पिटिशन डाली है लेकिन अब एक मामला और सामने आया है जिसमें हिंदू पक्ष ने भी पिटीशन डाल दी है। हिंदुओं ने पुनर्विचार याचिका दायर करते हुए लिखा है कि मुसलमानों को दी गई 5 एकड़ जमीन को वापस लिया जाए और बाबरी विध्वंस को गैरकानूनी बताने की टिप्पणी भी हटाई जाए। यह याचिका अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से दीगई है। इस याचिका में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर की गई टिप्पणियों को हटाने की मांग भी रखी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि सदियों से चले आ रहे विवाद राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद को सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार सुलझा ही दिया है। 9 नवंबर 2019 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है क्योंकि इसी दिन इस सबसे बड़े विवाद पर फैसला आया। फैसले के समय पूरे देश में धारा 144 लगा दी गई ताकि कोई दंगा होने पर आसानी से निपटा जा सके लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी लोगों ने सम्मान किया और कहीं भी कोई हिंसा देखने को नहीं मिली। read more
No comments:
Post a Comment